OnlineIndia मनोरंजन। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। लोगों को श्रीदेवी के निधन की खबरें झूठी लग रही थीं। जब तक उनके देवर संजय ने उनके निधन की बात पर खुद मुहर नहीं लगा दी। संजय ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तब श्रीदेवी, बोनी और छोटी बेटी खुशी दुबई से लौट ही रही थी। दुबई में श्रीदेवी अपने परिवार के साथ मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने गई थीं। श्रीदेवी को उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी ट्रिप के दौरान साथ न होने की वजह से अंतिम क्षणों में नहीं देख भी नहीं पाईं।
बॉलीवुड में अपनी पहचान इंग्लिश विंग्लिंश और मॉम जैसी फिल्मों से दोबारा बनाने वाली श्रीदेवी ने दुनिया भले ही छोड़ दी हो पर दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं श्रीदेवी की अचानक मृत्यु से पूरा देश भी सदमे में है। पीएम मोदी सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने ट्विट कर शोक जताया। अमिताभ बच्चन, प्रीती जिंटा, उपेन पटेल, निमृत कौर और जैकलीन फर्नैंडिस ने भी सोशल मीडिया पर ट्विट के जरिए शोक जताया है।
श्रीदेवी के अचानक निधन होने से बॉलीवुड में काफी दुख का माहौल है। उनके घर के बाहर बॉलीवुड के कई सितारों और फैन्स का जमावडा़ लगना शुरु हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ला कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड का सफर शुरु होने के पहले ही श्रीदेवी दुनिया से रुखसत हो गईं। दरअसल बेटी जाह्नवी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' इस साल रिलीज होने जा रही है।