OnlineIndia डेस्क। बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर भारत से भागकर लंदन में डेरा डाले बैठे शराब कारोबारी विजय माल्या 62 साल की उम्र में एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। इस बार उनकी दुल्हन होगी एयर होस्टेस पिंकी ललवानी। ये शादी विजय माल्या की तीसरी शादी होगी।
किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेसी रह चुकी हैं। पिंकी और विजय माल्या की मुलाकात 2011 में हुई थी। तब माल्या ने उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस में जॉब ऑफर की थी। किंगफिशर एयलाइंस में आने के बाद जल्द ही पिंकी और माल्या के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई थी। दोनों अक्सर साथ दिखते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड मार्च में माल्या और पिंकी ने एनिवर्सरी मनाई थी।
आपको बता दें कि माल्या की पहली शादी 1986 में समीरा तयाबजी से हुई थी वह भी एयरहोस्टेस थीं। इसके बाद 1993 में उन्होंने रेखा माल्या से शादी की, वह अभी भी कानूनी रूप से उनकी पत्नी हैं। माल्या अब पिंकी के साथ तीसरी शादी करेंगे। पहली दो शादियों से माल्या के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम सिद्धार्थ है और लीना-तान्या उनकी दो बेटियां हैं।