OnlineIndia मनोरंजन। सोनम और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आनंद की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। खबरों के मुताबिक सोनम कपूर और उनका बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा पहले 29 अप्रैल को शादी करने वाले थे पर अब दोनों अप्रैल में नहीं बल्कि मई के फर्स्ट वीक में शादी करेंगे। सूत्रों की माने तो सोनम और आनंद अब 6 या 7 मई को शादी करेंगे।
आपको बता दें कि इन दिनों सोनम कपूर अपनी शादी के संगीत को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं। जिस तरह खबरें आ रही थीं कि सोनम की शादी 29 को होगी उसी तरह सोनम की डेस्टीनेशन वेडिंग स्विटजरलैंड में होगी ये भी अफवाह फैली है।
कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि सोनम और आनंद की शादी विराट और अनुष्का की तरह डेस्टीनेशन वेडिंग होगी। फिलहाल अब इन बातों को गलत कहा जा रहा है और खबर आ रही है कि सोनम और आनंद अब स्विटजरलैंड में नहीं बल्कि इंडिया में ही शादी करेंगे। कहा जा रहा है सोनम आनंद के साथ मुंबई के बांद्रा या फिर जुहू के एक होटल में शादी करेंगी।
इन दिनों सोनम के संगीत सेरेमनी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पिंकविला के मुताबिक कहा जा रहा है कि सोनम की शादी को लेकर पूरा कपूर खानदान तैयारियों में जुटा हुआ है और इन दिनों कपूर परिवार सोनम के संगीत की तैयारियां कर रहा है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सोनम के पापा अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।